टोहाना में युवक से क्रेडिट कार्ड के नाम पर 2 लाख हड़पे

 


फतेहाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। फतेहाबाद में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। बैंक क्रेडिट कार्ड के नाम पर फोन करने वाले युवक ने उसका मोबाइल हैक कर उसके क्रेडिट कार्ड से करीब 2 लाख रुपये की निकाल लिए। इस बारे पीडि़त व्यक्ति ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर सूचना दी। बुधवार को साइबर थाना पुलिस फतेहाबाद ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गिलांवाली ढाणी, भूना रोड टोहाना निवासी भगवान दास ने कहा है कि उसने आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। 15 अप्रैल को उसके पास अज्ञात युवक ने फोन आया। युवक ने कहा कि उसने आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड सर्विस के सम्बंध में फोन किया है। उसने उसके व्हाटसअप पर क्रेडिट कार्ड का फेक लिंक भेजकर उसके कार्ड की डिटेल मांगी। जब उसे उक्त लिंक पर क्लिक किया तो उसका फोन हैक कर लिया गया और उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 1 लाख 99 हजार 138 रुपये निकाल लिए गए। इस पर उसने उक्त नंबर पर दोबारा फोन भी किया लेकिन वह नंबर नहीं मिला। इस पर उसे अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड का पता चला और उसने इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद में गबन व धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव