सोनीपत के खानपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या

 


राजकीय विद्यालय के

पास शव मिला, मृतक पर हैं कई अापराधिक मामले दर्ज

सोनीपत, 28 अक्टूबर (हि.स.)। गोहाना के गांव खानुपर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने

का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक मोनू गांव खानपुर का ही निवासी

था। जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक

जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मृतक के खिलाफ पहले से ही

कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो अदालत में विचाराधीन हैं।

घटना की जानकारी देते हुए, सदर थाना गोहाना में जांच अधिकारी

एएसआई जगदीश ने बताया कि सूचना के अनुसार रविवार देर रात खानपुर गांव के शामड़ी रोड

स्थित राजकीय विद्यालय के पास मोनू पर हमला किया गया। घटना के समय मोनू वहां बैठा हुआ

था, तभी 10 से 12 अज्ञात युवक बाइक और गाड़ी में आकर उस पर लाठी-डंडों से हमला करने

लगे। हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई करने के बाद मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों

ने घायल मोनू को खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे

मृत घोषित कर दिया।

थाना सदर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

एएसआई जगदीश ने बताया कि मृतक पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और संभवतः आपसी

रंजिश की वजह से यह हत्या की गई है। पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने

और हमलावरों की पहचान करने के प्रयास में लगी है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर

मामले का खुलासा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना