फतेहाबाद : डायल 112 टीम पर युवक ने ईंट से किया हमला

 


फतेहाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को महिला की शिकायत पर गांव भूथन कलां में पहुंची डायल 112 की टीम पर एक युवक ने ईंट से हमला कर दिया, जिससे डायल 112 गाड़ी का शीशा टूट गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस को दी शिकायत में ईएचसी मनजीत सिंह ने कहा है कि वह डायल 112 पर बतौर इंचार्ज नियुक्त है। गत दिवस वह पुलिस टीम के साथ गांव भिरड़ाना के पास ड्यूटी पर था। इसी दौरान उन्हें गांव भूथन कलां निवासी कालर रानी ने सूचना दी कि 4-5 लडके शराब पीकर धमकी दे रहे हैं। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ गांव भूथनकलां ढाणी में पहुंचा तो रास्ते में एक युवक खड़ा दिखाई दिया, जिसने अपना नाम कृष्ण निवासी भूथनकलां बताया। शिकायतकर्ता महिला ने उक्त युवक पर उसे धमकाने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस कर्मचारी जब युवक को समझाने लगे, तो इसी दौरान कृष्ण ने ईंट उठाकर पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। इस पर पुलिस ने आरोपी कृष्ण के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव