फतेहाबाद: गांजे सहित युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस ने भूना में गश्त के दौरान बाईक सवार युवक को एक किलो 300 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम मंगलवार की रात एएसआई रामअवतार के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर गश्त के दौरान भूना में हिसार रोड पर शमशान घाट के पास मौजूद थी।
इसी दौरान नेहरू पार्क की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार युवक आते दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मोटरसाइकिल को वापस मोड़ने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम अशोक कुमार निवासी पुराना बाजार, भूना बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना भूना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन