हिसार : पहली बार वोट डालकर खुश नजर आए युवा मतदाता
बोले, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूरी
हिसार, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव के छठे चरण के मतदान में युवा वोटरों की अहम भूमिका रही। अनेक ऐसे युवा रहे, जिन्होंने पहली बार मतदान किया और खुशी जाहिर की।
लोकसभा आम चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शनिवार को हुआ। इसके तहत सुबह सात बजे ही मतदाता आने शुरू हो गए थे। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सुबह व शाम के समय मतदाता बाहर निकले। दोपहर को अत्यधिक गर्मी ने उन्हें घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। मतदान करने वालों में युवा मतदाता उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि पहली बार मतदान करके उन्हें खुशी व गर्व महसूस हो रहा है।
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सीसवाल के मतदान केन्द्र पर पहली बार वोट डाल रही कोमल ने बताया कि उसे खुशी है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पहली बार वोट डाल रही है। मतदान हर एक के लिए जरूरी है। यदि हम मतदान के दिन अपनी उंगली पर स्याही नहीं लगवा सकते तो हमें किसी नेता पर उंगली उठाने का अधिकार भी नहीं है। सबसे पहले हमें अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी।
हिसार में मतदान कर रही आयुषी व सलोनी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बेहद जरूरी है। हमें खुद भी मतदान करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
आदमपुर सीसवाल बूथ पर तैनात बीएलओ गोविंद, सरपंच प्रतिनिधि बलवंत जौहर, समाजसेवी दलीप बेनीवाल एवं पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह पटीर ने बताया कि यहां शांतिपूर्ण मतदान रहा। मतदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। खासकर युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव