बिना टिकट यात्रा कर रहे युवक ने किया भागने का प्रयास, सब इंस्पेक्टर की उंगली टूटी
फतेहाबाद, 16 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव दहमान के पास हरियाणा रोडवेज की फ्लाइंग टीम के साथ बिना टिकट यात्रा कर रहे युवक ने धक्का-मुक्की करके भागने का प्रयास किया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर को चोट लग गई और उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। फ्लाइंग टीम ने आरोपी युवक को मौके पर ही दबोच लिया जबकि अपने साथी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह लहरियां को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र भूना में दाखिल करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस शिकायत में सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को रोडवेज बस की चेकिंग को लेकर उनकी टीम दहमान के पास बस का इंतजार कर रही थी। भूना से नहला वाया हिसार जाने वाली बस में यात्रियों की टिकट के लिए जांच के लिए बस को रोकने के इशारा किया। बस रूकने के बाद वे बस में चढक़र बिना टिकट यात्रियों की जांच करने लगे तो एक युवक खिडक़ी से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने काबू करने का प्रयास किया तो वह उसके साथ मारपीट और गाली गलौच पर उतर आया।
सब इंस्पेक्टर को धक्का देकर पिछड़ी खिडक़ी से कूद कर फरार होने का प्रयास किया तो टीम के दूसरे सदस्यों ने उसे दबोच लिया। हरियाणा रोडवेज बस में उडऩ दस्ते की टीम में सहायक निरीक्षक बलवीर सिंह की उंगली में फैक्चर हो गया और उन्हें चोटे भी आई। टीम द्वारा हिरासत में लिए गए युवक की पहचान नहला निवासी अजय गिल के रूप में हुई है।
घटना के बाद युवक के परिजन देर शाम तक समझौते के लिए प्रयास कर रहे थे, मगर हरियाणा रोडवेज के सहायक निरीक्षक बलवीर सिंह एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस में मेडिकल दस्तावेज देकर पुलिस स्टेशन से चले गए। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शादी राम ने बताया कि बिना टिकट यात्रा कर रहे एक युवक ने सहायक निरीक्षक रोडवेज के बलबीर सिंह के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन