फतेहाबाद: टोहाना में दो दुकानों से युवक ने हजारों का देसी घी चुराया
फतेहाबाद, 29 फरवरी (हि.स.)। टोहाना शहर में एक युवक ने दो किरयाने की दुकानों से हजारों का सामान चोरी कर लिया। एक बार चोरी के तीन दिन बाद युवक दोबारा दुकान में चोरी करने जा पहुंचा। अब इस बारे दोनों दुकानदारों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में घंटाघर चौक, वार्ड नं. सात टोहाना निवासी संदीप ने कहा है कि उसकी रेलवे रोड पर एसबीआई बैंक के पास दुकान है। 25 फरवरी की दोपहर को वह दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति सामान लेने दुकान में चला आया। वहां 4-5 अन्य लोग भी खड़े थे। जब उसने नौकर को देसी घी लेने के लिए भेजा तो नौकर ने बताया कि यहां पर देसी घी नहीं है। जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो पता चला कि अज्ञात युवक दुकान से दो-दो किलो के 5 डिब्बे यानि 10 किलो देसी घी चोरी कर ले गया है। इस पर पहले उसने आसपास तलाश की, लेकिन आरोपी बारे कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद 28 फरवरी को सुबह वही व्यक्ति दोबारा उसकी दुकान में चोरी करने आया, लेकिन जब उसे उक्त व्यक्ति पर शक हुआ तो वह वापस चला गया। जब उसने उक्त व्यक्ति बारे पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम रोहित निवासी कमालपुर जिला कैथल है। इस पर दुकानदार ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
दूसरी शिकायत में पुलिस को दी शिकायत में कृष्णा कालोनी टोहाना निवासी अंकित ने कहा है कि उसकी बस स्टैंड रोड पर किरयाने की दुकान है। 25 फरवरी को एक युवक उसकी दुकान में आया और भीड़ का फायदा उठाकर दुकान से 5 लीटर देसी घी चोरी कर ले गया। जब उन्होंने कैमरे चैक किए तो पता चला कि उक्त युवक 2-3 बार में दुकान से 25 किलो देसी घी चोरी कर ले गया है। आरोपी युवक की पहचान रोहित के तौर पर हुई है। पुलिस ने गुरुवार को इन शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन