रतिया में युवक की गला काटकर हत्या, सुनसान इलाके में मिला शव
फतेहाबाद, 12 मई (हि.स.)। जिले के रतिया क्षेत्र के साथ लगते गांव रत्ताखेड़ा में रविवार तडक़े एक युवक का बेरहमी से तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के रजबाहा के पास सुनसान जगह पर पड़ा मिला। सूचना पाकर रतिया एसएचओ जय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या किसने और क्यों की है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा से तामसपुरा की तरफ जाने वाले रजबाहा के पास शमशेर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आकाश की कापों से गले पर वार कर हत्या कर दी गई। कापे के वार से गर्दन आधी कट चुकी है। रविवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे गांव के ही लोगों ने रजबाहा नहर पुल के पास मृतक के शव को लहुलुहान हालत में पड़ा देखा तो गांव में हडक़ंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के शव के पास कापा भी पड़ा था और गला बुरी तरह काटा हुआ था।
मृतक युवक आकाश बीए में पढ़ता था और अविवाहित था। युवक की हत्या किसने और क्यों की है, इसको लेकर रतिया पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। रतिया थाना थाना जय सिंह ने बताया है कि मामला रतिया क्षेत्र से लगते गांव रत्ताखेड़ा का है। रत्ताखेड़ा से तामसपुरा की तरफ जाने वाले रजबाहा के पास शमशेर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आकाश की लाश मिली है। उस पर तेजधार हथियार (कापे) से वार किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव