कैथल: प्राइवेट बस की टक्कर में युवक की मौतबस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
Jun 10, 2024, 13:29 IST
कैथल, 10 जून (हि.स.)। निजी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव पिंजुपुरा निवासी जसबीर ने कलायत थाना में शिकायत दी कि वह दो भाई हैं और दोनों भाई प्राइवेट दवाइयों की कंपनी में काम करते हैं। गत दिवस उसका 32 वर्षीय भाई संजीव गांव से अपनी मोटरसाइकिल पर कैथल गया था। शाम को जब वह चंदाना कट से थोड़ा आगे कलायत की तरफ तो एक निजी बस चालक ने उसे टक्कर मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर चोटों के कारण रविवार की रात संजीव की मौत हो गई। बस का चालक मौके से भाग गया। जांच अधिकारी कृष्ण ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश