सोनीपत के गोहाना में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या

 


सोनीपत, 14 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना स्थित देवीपुरा में मंगलवार को दिनदहाड़े युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

गोहाना के देवीपुरा निवासी रोहित ने बताया कि उसका भाई सन्नी (25) मंगलवार को खाना खाने के बाद दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए बाईपास की ओर गए थे। जहां उसकी संदीप के साथ कहासुनी हो गई थी। संदीप ने उन्हें मारने की धमकी दी थी। उसके बाद उसका भाई व उनके दोस्त वापस आ गए। रोहित ने बताया कि दूसरी गली से संदीप ट्रैक्टर लेकर आ गया। संदीप ने उसके भाई व उसके दोस्तों पर ट्रैक्टर दौड़ा दिया। दोनों दोस्त तो कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन सन्नी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और संदीप ने ट्रैक्टर से उसके भाई को कुचल दिया। संदीप ने ट्रैक्टर से दोबारा सन्नी को कुचल दिया और भाग गया।

परिवर के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह दर्दनाक हादसा देख कर लोगों का दिल दहल गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र //सुनील