जींद से कैथल दोस्त के मामा के घर आए युवक की पड़ोसियों से लड़ाई में हत्या

 


कैथल, 24 मई (हि.स.)। जींद से कैथल के गांव अटैला में दोस्त के मामा के घर आए युवक की पड़ोसियों ने लड़ाई में हत्या कर दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जींद के गांव किला जफरगढ़ निवासी कपड़े के सेल्स मैन रामेश्वर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा राहुल रोहतक में आईडीसी चौक पर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसके बेटे की दोस्ती उसी के गांव के रहने वाले दीपक उर्फ दीपू के साथ थी।

राहुल 21 मई को दीपक के साथ उसके मामा के गांव आतेला में आया था। 23 मई की रात को अटेला में हुए झगड़े में अपने बेटे राहुल की मौत की सूचना पाकर वह अपने परिजनों के साथ सरकारी अस्पताल कैथल पहुंचा। जहां उसे दीपक, सागर, बलवान व टेकचंद की पत्नी नरमादेवी झगड़े में लगी चोटों के कारण घायल अवस्था में मिले। उसका बेटा राहुल मृत अवस्था में इमरजेंसी के जनरल वार्ड में स्टेचर पर पड़ा हुआ मिला।

जब उसने व उसके परिजनों ने उसकी डेड बॉडी को चेक किया तो उसके शरीर पर बाहरी तौर पर कोई चोट का निशान नहीं था। उसे घायलों से पता चला कि अटेला निवासी जय भगवान के बेटे लखन,अर्जुन व आँधली निवासी चूंचा का उनके साथ झगड़ा हो गया था। लखन, गुरचरण व अर्जुन के हाथों में डंडे, बिन्डे, दरांत थे। सभी आपस में गुथम गुथा हुए। इस झगड़े में लगी चोटों के कारण उसके बेटे की मौत हुई है। थाना सदर एसएचओ रोहतास कुमार ने बताया कि तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/सुमन/संजीव