सोनीपत में युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर निर्मम हत्या
सोनीपत, 25 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के राठधना गांव के रहने वाले 23 वर्षीय प्रदीप कुमार
की रविवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। सफाई कर्मचारी प्रदीप अपनी बहन को उसके ससुराल
के लिए छोड़कर घर लौट रहा था, जब कुछ अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला
कर दिया। पहले डंडे से वार किया गया, जब वह भागने लगा, तो हमलावरों ने धारदार चाकू
से उस पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रदीप की हत्या की सूचना मिलते ही उसकी बहन सुशीला, जो आधे
रास्ते से वापस लौट आई थी। उसने बताया कि परिवार को किसी रंजिश की जानकारी नहीं है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, और ग्रामीणों की भीड़ प्रदीप के घर पर जमा
हो गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी
है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठे किए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक
अस्पताल भेजा गया। सोनीपत पुलिस के एसीपी राजपाल सिंह ने बताया कि परिजनों के
बयान दर्ज कर लिए गए हैं और हत्या के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। हमलावरों
की पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है। प्रदीप अपने परिवार का सबसे छोटा सदस्य था और
अविवाहित था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा