कैथल: हेलिकॉप्टर या लिमोजिन कार में नहीं, ट्रैक्टर पर दुल्हन को लाया दूल्हा संजय

 


कैथल, 1 दिसंबर (हि.स.)। पड़ोसी राज्य पंजाब में जहां दुल्हन की डोली लाने के लिए युवक लिमोजिन जैसी महंगी कारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं कैथल के एक किसान के बेटे ने दुल्हन लाने के लिए अपने घर के ट्रैक्टर का ही इस्तेमाल किया।

युवक 20 किलोमीटर ट्रैक्टर चलाकर ले गया। ट्रैक्टर पर ही वह दुल्हन की डोली लेकर घर पहुंचा। सेंकड़ों लोग सड़क पर डोली लाने के इस नए तरीके को देखने के लिए पहुंचे और दूल्हे के इस प्रयास की सराहना की। दूल्हा संजय रूहल कैथल के गांव गुहना का रहने वाला है। दुल्हन गांव जुलानी खेड़ा की है। दूल्हा और दुल्हन दोनों बीए पास हैं। दूल्हे के ताऊ सतपाल दिल्लों वाली ने बताया कि डोली लाने के लिए ट्रैक्टर को खास तौर पर सजाया गया था। बाराती तो गाड़ियों में ही गांव जुलानी खेड़ा गए थे। पुराने जमाने में लोग बैल गाड़ियों में भी बारात लेकर जाते थे। अब जमाना बदल तो चलन भी बदल गया। दूल्हा जब गांव में ट्रैक्टर पर दुल्हन की डोली लेकर पहुंचा तो उसकी मां भागो ने ट्रैक्टर पर ही रस्में पूरी कीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव