पलवल में अवैध हथियार के साथ दो युवक पकड़े

 


पलवल, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक युवक को किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान हथियार उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीआईए प्रभारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ गांव निवासी जितेंद्र उर्फ भूरा अवैध हथियार लेकर किसी वारदात की फिराक में रामगढ़ से हसनपुर की ओर पैदल जा रहा है। सूचना के आधार पर हवलदार भगत सिंह के नेतृत्व में सीआईए टीम ने दबिश दी।

पुलिस को देखते ही आरोपी घबरा गया और तेज कदमों से वापस भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे श्याम वाटिका के पास दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी हथियार का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर हसनपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह हथियार जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के कोटवन गांव निवासी विष्णु ने उपलब्ध कराया था। इसके बाद पुलिस ने हथियार सप्लायर विष्णु को भी गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग