हिसार : कर्मचारियों को जल्द ही मिलेगा समान काम समान वेतन का लाभ : जसविन्द्र दुहन

 


हिसार, 27 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी

संघ का प्रतिनिधिमंडल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक मनीराम शर्मा

से निगम के पंचकूला कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंध निदेशक के समक्ष अनेक

मांगे रखी।

इस दौरान विभाग की तरफ से मुख्य अभियंता प्रशासन मुकेश चौहान, कंपनी सेक्रेटरी

राजेश खंडेलवाल, एफए/हैडक्वार्टर हीरालाल, अंडर सेक्रेटरी दीपेश्वरी रावत और एसई/एमएम

एसएस ढुल तथा संगठन की तरफ से भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री हवा सिंह मेहला, प्रदेश

उपाध्यक्ष नरेश बालू, अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर दुहन,

उपाध्यक्ष बलिंद्र सिसमोर, महामंत्री जीवन ठाकुर, संगठन मंत्री रविंद्र हुड्डा, प्रदेश

सचिव राज ठाकुर, प्रदेश सलाहकार सुनील राणा, सहकोषाध्यक्ष कर्मवीर संधू व प्रदेश कार्यकारिणी

सदस्य खुशीराम गहलावत, राजेंद्र गुर्जर व गुलजार सैनी शामिल रहे।

प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर

दुहन ने शनिवार काे बताया कि बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। बैठक में संगठन ने पोर्टल

पर डाटा अपलोड करने की मांग रखी, जिसमें एमडी मनीराम शर्मा ने कहा कि इसके लिए निगम

ने पहले से ही तैयारी कर ली है। जैसे ही पोर्टल शुरू होगा हम जल्दी से जल्दी इस कार्य

को पूरा करेंगे। डायरेक्ट रोल के कर्मचारियों के लिए संगठन ने कहा कि पिछले पांच साल

से इन कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसको लेकर एमडी ने बताया कि इनकी

फाइल एमडी कॉर्डिनेशन में पास हो गई है और जल्दी ही हम इनको पिछले एरियर सहित वेतन

देने का पत्र जारी कर दिया जाएगा।

एमडी ने इसको लेकर मुख्य अभियंता प्रशासन मुकेश चौहान

को निर्देश दिए कि इनका पत्र जल्द जारी किया जाए। अकुशल कर्मचारियों को कुशल कर्मचारी

बनाने के लिए भी मुख्य अभियंता को इसको लेकर फाइल तैयार करने के निर्देश दिए। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि हमारे जो कर्मचारी लाइन पर कार्य करते हुए शहीद

या जख्मी हुए हैं उनको मिलने वाला लाभ के लिए सभी अधीक्षक अभियंता की वीसी मीटिंग कर

इस मुद्दे का आज ही समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सोलर

योजना के लिए सभी कर्मचारियों को बिना ब्याज के लोन देने के मुद्दे को लेकर प्रबंध

निदेशक ने आश्वासन दिया कि एक दो दिन में इसका भी पत्र जारी कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर