जींद : बड़ौदा में 96 साल के महासिंह, 94 साल की छन्नो ने किया अपने मत का प्रयोग
जींद, 20 मई (हि.स.)। जो लाचार मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के है। जो मतदाता 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है उनसे फार्म-12 भरकर उनकी इच्छा पूछी गई थी क्या वो अपने घर से अपने वोट का प्रयोग करना चाहते है। एसडीएम एवं आरओ उचाना गुलजार मलिक ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 123 मतदाताओं ने अपनी इच्छा घर पर वोट डालने की जाहिर की थी।
निर्वाचन क्षेत्र-037 उचाना कलां में चार टीमों का गठन इसको लेकर किया गया। जिसमें दो पोलिंग ऑफिसर सहित चार को शामिल किया गया। एक पुलिस कर्मचारी, कैमरामैन की नियुक्ति भी की गई। मतदान को पूरी तरह गोपनीय रखा गया। अपनी इच्छा से सभी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उचाना के लिए दो दिन का शेड्यूल बनाया गया था। 123 में 119 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। तीन व्यक्ति घर पर नहीं मिले इसको लेकर दो दिन लगातार चुनाव आयोग की टीम उनके घर गई। बड़ौदा में दंपति महासिंह 96 साल, छन्नो 94 साल ने अपने का प्रयोग किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी रणपाल श्योकंद, रामप्रसाद, प्रवीण, जयभगवान, ओमदत्त, रामफल, वीना बहल, सुरेश, सुशील, पूनम भी मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र