जींद: लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशी ऑनलाइन भी कर सकते हैं नामांकन पत्र दाखिल
जींद, 22 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान निर्वाचन विभाग ने दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की है। जिससे की वे अपने मताधिकार का प्रयोग सुविधा पूर्वक कर सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद रजा ने कहा है कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पोलिंग स्टेशनों पर रैंप, व्हीलचेयर, लाने व ले जाने की व्यवस्था, मेडिकल किट इत्यादि सुविधाओं के अलावा रेेेेडक्रॉस सोसायटी व स्वयं सहायता समूह सहयोग करेंगी। आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनावों से संबधित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सक्षम एप भी बनाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की चुनावों में अहम भूमिका रहती है। जिला में अधिकांश पोलिंग स्टेशन स्कूलों में ही बनाए गए हैं। अध्यापक बच्चों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दें और उन्हें अपने अभिभावकों के साथ-साथ अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने को कहें। मतदान के दिन जब उनके अभिभावक वोट डालने आते हैं तो वे भी साथ आएं और सेल्फी लेकर इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करें। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जींद जिला का हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे और पांच साल में आने वाले चुनावों में अवश्य भागीदार बने।
भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू किए हुए हैं 20 मोबाइल एप
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बीस से अधिक ऑनलाइन एप शुरू किए हुए हैं। जिनका प्रयोग कर मतदाता या कोई भी उम्मीदवार अपनी समस्या का निवारण करवा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को सरल एवं सुविधाजनक बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी अनेक सेवाएं शुरू की हुई हैं। उदाहरण के तौर पर 18 साल का कोई युवा या युवती अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह वोटर्स.ईसीआई.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह सुविधा केवल तब तक है, जब तक कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती। नामांकन पत्रों का दाखिला शुरू होने के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। जींद में यह प्रक्रिया 29 अप्रैल से आरंभ होगी और छह मई तक जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव