योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन,निकाली गई योग जागरण यात्रा

 


एडीसी राहुल मोदी ने योगाभ्यास में भाग लेकर किया सभी को प्रेरित

फतेहाबाद, 15 जून (हि.स.)। आगामी 21 जून को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में पूर्व तैयारियों के लिए पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद में तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 13 जून से 15 जून तक चलने वाले इस शिविर में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, सभी विभागाध्यक्ष और उनके अंतर्गत आने वाले कर्मचारी एवं परिजनों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों तथा आम नागरिकों के लिए योग प्रोटोकॉल के अनुसार अभ्यास करवाने के लिए आयोजित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित करवाई जा रही योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने विशेष रूप से भाग लेकर उपस्थितजन के साथ योगाभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में बढ़ चढक़र भाग लेने तथा योग दिवस को सफल बनाने का संदेश देकर फतेहाबाद के नागरिकों को प्रेषित किया।

उन्होंने योग का महत्व बताते हुए फतेहाबाद वासियों को अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस के अवसर पर 19 जून को सुबह 5.30 बजे से पंचायत भवन से शुरू होकर एमएम कॉलेज तक होने वाली मैराथन व उसके बाद एमएम कॉलेज में की जाने वाली पायलट रिहर्सल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण में योग विशेषज्ञा अंबिका पांटा ने स्वस्तिवाचन से प्रारंभ करके शिथिलीकरण अभ्यास, खड़े होकर किए जाने वाले अभ्यास, पेट के बल तथा पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले अभ्यास, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया। तत्पश्चात संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तुरंत बाद योग जागरण यात्रा आयोजित की गई। आयुष योग सहायकों ने नारे लगाते हुए आम लोगों को योग से जोडऩे के लिए यह यात्रा निकाली। उन्होंने बताया कि इस बार आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा योग दिवस का थीम स्वयं और समाज के लिए योग निर्धारित किया गया है।

प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन स्कूल प्रिंसिपल, अध्यापकों व बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अनेक गणमान्य व्यक्तियों तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों से कर्मचारियों ने योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन