सिरसा: योग स्वस्थ जीवन जीने की पद्धति: डीसी शांतनु शर्मा

 


सिरसा, 21 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को जिला सिरसा में धूमधाम से मनाया गया। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि उपयुक्त शांतनु शर्मा ने भाग लिया। वहीं उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन गया।

ऐलनाबाद में एसडीएम ऐलनाबाद, कालांवाली में एसडीएम कालांवाली, बडागुढा में सीटीएम यश मलिक तथा अनाज मंडी नाथुसरी चैपटा में तहसीलदार भुवनेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया।जिला स्तरीय समारोह में डीसी शांतनु ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन जीने की पद्धति है, हर व्यक्ति को योग अवश्य करना चाहिए। आज योग का महत्व पूरी दुनिया जानने लगी है और यह हमें हमारी संस्कृति व संस्कारों से जोड़ने का काम भी करता है। उन्होंने कहा कि योग तनाव को समाप्त करता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में योग के जरिए भारत को एक नई पहचान दी है जिसकी बदौलत आज पूरे विश्व में लोग योग को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन शरीर को निरोग रखने के लिए रोजाना योग करें। कार्यक्रम मे एसपी मयंक गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं तथा स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस मौके पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम भी दिखाया गया, जिसको सभी ने ध्यान से सुना है। जो योग क्रिया और योग का संदेश है उसको हम अपने जीवन में अपनाने का प्रयत्न करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma