हिसार: जीवन को संतुलित करता योग, दिनचर्या में उतारें : डॉ. अलका
हिसार, 21 जून (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन, डॉ. अनीशा महाजन व महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। हर्टफुलनेस संस्था से आए योग प्रशिक्षकों ने महाविद्यालय के 150 से अधिक विद्यार्थियों को कुर्सी योग करवाया।
योग सत्र की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने शुक्रवार को कहा कि योग जीवन में संतुलन लाने का काम करता है और स्वास्थ्य देने के अतिरिक्त जीवन में सकारात्मकता एवं खुशियों का भी संचार करता है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और प्रयासों से ही हमारी पुरातन की इस सभ्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान तथा पहचान मिली है।
हमें इस परिपाटी को अपने जीवन में उतारते हुए जीवंत रखना होगा। उन्होंने कहा कि हमें इस वर्ष की थीम स्वयं व समाज के लिए योग को साकार करते हुए खुद को और समाज को योग के प्रति जागरूक करना होगा। डॉ. अलका ने कॉलेज के विद्यार्थियों से योग को प्रतिदिन अपने जीवन में उतारने की अपील भी की।
महाविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने योग सत्र में आए विद्यार्थियों को योग को अपने दैनिक जीवन में ढालने के लिए प्रेरित किया और कुर्सी योग की सराहना करते हुए कहा कि आज के व्यस्त जीवन में यह प्रासंगिक व जरूरी है। इस अवसर पर प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका जैन, हर्टफुलनेस संस्था से मनीष मित्तल, रोज़ी मित्तल, ऊषा शर्मा, संदीप सिंह, छाया लांबा, डॉ. पूनम शर्मा, शिखा पाहुजा, प्रशासनिक अधिकारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन