यमुनानगर: प्लाईवुड फैक्ट्री में प्रवासी मजदूर की मौत, लापरवाही का आरोप
यमुनानगर, 20 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्य के दौरान प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार निवासी 35 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए करंट लगने से मौत होने की आशंका जताई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर की मोर्चरी में भिजवाया। जानकारी के अनुसार, अमित पिछले करीब आठ वर्षों से जोड़ियों गुरुद्वारे के समीप स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में कार्यरत था और नवाब कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। वह चार बच्चों का पिता था। मृतक के रिश्तेदार सुनील ने बताया कि सोमवार रात फैक्ट्री में एक मशीन खराब हो गई थी, जिसे कई कर्मचारियों ने मिलकर ठीक किया। इसके बाद जब अमित दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश शुरू की गई। कुछ ही देर में वह फैक्ट्री परिसर में जमीन पर पड़ा मिला। सहकर्मी उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण अमित को करंट लगा, जिससे उसकी जान चली गई। वहीं पुलिस का प्रारंभिक पक्ष इससे अलग सामने आया है। जांच अधिकारी लाभ सिंह के अनुसार, शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि अमित गले में गमछा डाले ग्रेडर मशीन के पास काम कर रहा था। इसी दौरान गमछा मशीन में फंस गया, जिससे हादसा हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में मृतक के परिजनों और सहकर्मियों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार