सोनीपत: कुश्ती से युवा शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं: विधायक देवेंद्र कादियान

 
सोनीपत: कुश्ती से युवा शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं: विधायक देवेंद्र कादियान


-विशाल कुश्ती दंगल में 400 पहलवानों

ने आजमाई ताकत

सोनीपत, 24 मार्च (हि.स.)। गन्नौर

के बजाना कलां गांव में साेमवार काे हनी स्पोर्ट्स एकेडमी और ग्रामीणों के सहयोग से दूसरा विशाल

कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। इसमें आसपास और दूरदराज से आए 400 महिला और पुरुष

पहलवानों ने अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दंगल के दौरान 70 साल से अधिक उम्र

के बुजुर्गों के लिए दौड़ स्पर्धा भी रखी गई, जिसमें आजाद ने सबसे तेज दौड़ लगाकर पहला

स्थान हासिल किया। रामपाल दूसरे और सूरज सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

कार्यक्रम

के मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुआत

करवाई। कुश्ती से युवा शारीरिक और मानसिक रूप

से मजबूत बनते हैं। उन्होंने बेटियों की बढ़ती भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि

वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और माता-पिता का सहयोग उन्हें नई ऊंचाइयों तक

ले जा रहा है। विधायक

ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले दंगल

आयोजकों और सरपंच मेहर सिंह ने विधायक का फूलमाला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। समापन

समारोह में विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

प्रतियोगिता

में विजेता पहलवानों के नाम

पुरुष

वर्ग में 26 किलो में तनिष (बजरंग अखाड़ा) प्रथम, योगेश (बजाना कलां) द्वितीय।

30 किलो में कुरा (पुरखास) प्रथम, रश्रित (गोहाना) द्वितीय। 34 किलो में योगित (बजरंग अखाड़ा)

प्रथम, हेमत (गोहाना) द्वितीय। 44 किलो में हन्नी (बजाना कलां) प्रथम, नितिन (सोनू अखाड़ा)

द्वितीय। 50 किलो में सावन (सोनू अखाड़ा) प्रथम, आर्यन (जुआं) द्वितीय, 69 किलो में हितेश

(पुरखास) प्रथम, निसू (गोहाना) द्वितीय, 74 किलो में कार्तिक (सोनू अखाड़ा) प्रथम, विक्रांत

(अश्वनी अखाड़ा) द्वितीय, 85 किलो में साहिल (सोनू अखाड़ा) प्रथम, आयुष (बैंयापुर) द्वितीय स्थान हासिल किया।

महिला

वर्ग में 35 किलो में वंशु (युद्धवीर अखाड़ा)

प्रथम, दिव्या (बजरंग अखाड़ा) द्वितीय, 40 किलो में तनीषा (राठधाना) प्रथम, मानसी (पुरखास)

द्वितीय, 45 किलो में मानवी (कुलदीप अकेडमी) प्रथम, अनु (राठधाना) द्वितीय। 50 किलो में पिंकी

(बजरंग अखाड़ा) प्रथम, हन्नी (गोहाना) द्वितीय, 65 किलो में साक्षी (युद्धवीर अखाड़ा)

प्रथम, जानवी (मदीना) द्वितीय, 76 किलो में सारिका (दुभेटा) प्रथम, भूमि (कुलदीप अकेडमी)

द्वितीय, इस विशाल कुश्ती दंगल ने युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान किया। ग्रामीण खेल संस्कृति को सशक्त करने का संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना