हिसार: जाट कालेज में सेठ छाजूराम की 158वीं जयंती मनाई

 


हिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। जाट शिक्षण संस्था की ओर से सेठ छाजूराम की 158वीं जयंती मंगलवार को हवन-यज्ञ के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जाट कॉलेज के परिसर में हवन किया गया, जिसमें जाट शिक्षण संस्था से संबंधित सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रिंसिपल, मैनेजमेंट व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे जिन्होंने यज्ञ में आहुति डाली।

हवन से पूर्व सीआर लॉ कॉलेज व जाट कॉलेज स्थित सेठ छाजूराम की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर जाट शिक्षण संस्था के प्रधान अजमेर ढांडा ने कहा कि सेठ छाजूराम बड़े दानी और समाजसेवी थे जिन्होंने समाज में शिक्षा के महत्व को समझते हुए शिक्षण संस्थाओं के लिए जमीन दान दी और शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की। आज उन्हीं का लगाया हुआ पौधा जाट शिक्षण संस्था वट वृक्ष बन चुका है और यहाँ शिक्षा पाकर युवा अपना भविष्य उज्ज्वल बना रहे हैं। उनकी जयंती पर हम संकल्प लेते हैं कि सेठ छाजूराम ने जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर जाट शिक्षण संस्था की स्थापना की थी, उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलकर इसे नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।

इस अवसर पर प्रधान अजमेर ढांडा के अलावा उप प्रधान दिलदार पूनिया, कोषाध्यक्ष सागर सिवाच, एग्जिक्यूटिव मैंबर शीशपाल लोहान व हर्ष बामल, जाट कॉलेज प्रिंसिपल नीलम लांबा, सीआर लॉ कॉलेज प्रिंसिपल केके काजल, सीआर पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल सुषमा गोदारा, बीएड कॉलेज प्रिंसिपल उर्मिल मलिक, जाट स्कूल प्रिंसिपल रमेश कुमार सहित सभी कॉलेज व स्कूल की मैनेजमेंट, छात्र-छात्राएं व स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव