यमुनानगर: 22 जनवरी तक मंदिरों व घरों में भजन कीर्तन का करें आयोजन: रमेश धारीवाल
यमुनानगर, 17 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक रमेश धारीवाल व जिला कार्यवाह राकेश कुमार ने बुधवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया।
मंदिरों में आयोध्या से आए पूजित अक्षत (पीले चावल), पत्रक व श्रीराम जी के चित्र भेंट किया। कार्यक्रम की शुरूआत पुराना कोर्ट रोड स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर से हुई। इसके उपरांत पुलिस चौकी के नजदीक श्री शनि देव मंदिर, श्री इमली वाला मंदिर, गांधी मार्ग स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर में निमंत्रण दिया। इस दौरान सभी मंदिरों के पूजारियों, प्रबंधन समिति प्रमुख ने कार्यक्रम में बढ चढकर भाग लेने का आश्वासन दिया।
रमेश धारीवाल ने कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश से भी प्रमुख हस्तियां अयोध्या पहुंच रही है। इस दिन सभी मंदिरों, गली -मोहल्लों व बस्तियों में भी श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दिन को दीपावली की तरह मनाएं। घर में रंगोली बताए और लड़ियों से सजाए। शाम के समय दीपदान करें। 22 जनवरी तक मंदिरों व घरों में भजन कीर्तन का आयोजन करें।
राकेश कुमार ने कहा कि हर वर्ग के लोग अभियान से जुड रहे है। मंदिरों में, सार्वजनिक स्थानों, कालोनियों के पार्कों में बडे आयोजन करने की तैयारियां चल रही है। लोगों में जन जागरण पैदा करने के लिए सुबह के समय प्रभात फेरियां निकाली जा रही है। 22 जनवरी को विभिन्न जगहों पर आयोध्या में आयोजित भव्य कार्यक्रम लाइव देखा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव