फतेहाबाद: फर्स्ट एड की जानकारी हो तो आपात स्थिति में बचा सकते हैं जान: दलवीर सिंह
एमएम शिक्षण महाविद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा को लेकर वर्कशॉप का आयोजन
फतेहाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद के रेडक्रॉस विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी देने के लिए बुधवार को एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिला रेडक्रॉस सोसायटी से प्रशिक्षण अधिकारी दलवीर सिंह ने विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जानकारी दी, वहीं प्रैक्टिकल के माध्यम से भी विद्यार्थियों को जागरूक करने का काम किया।
कॉलेज की रेडक्रॉस इंचार्ज सुनीता रानी ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया। प्रशिक्षण अधिकारी दलवीर सिंह ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा से केवल जान ही नहीं बचाई जाती बल्कि इससे व्यक्ति के ठीक होने का समय भी कम होता है। व्यक्ति को कोई बड़ा शारीरिक नुकसान होने से भी बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि हादसे का शिकार हुए व्यक्ति को सही समय पर प्राथमिक चिकित्सा नहीं मिल पाती, जिस कारण उसकी जान तक चली जाती है। अगर ऐसे व्यक्ति को समय पर प्राथमिक चिकित्सा मिल जाए तो उसकी जान को बचाया जा सकता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को चोट लगने पर पट्टी करने, हादसे में घायल व्यक्ति के रक्तस्राव को रोकने, सांस लेने में आ रही बाधाओं को दूर करने, हार्ट अटैक की स्थिति में सीपीआर देने, सांप के काटने पर किए जाने वाले प्राथमिक उपचार सहित विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने मुख्यअतिथि का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव