कार्य का वेरिफिकेशन न होने से खफा निर्माण मजदूरों का धरना

 




फतेहाबाद, 11 जून (हि.स.)। भवन निर्माण कामगार यूनियन के बैनर तले विभागीय जेई के काम का वेरिफाई न करने से खफा निर्माण मजदूरों ने रतिया नगरपालिका कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की।

धरने की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान संतराम ने की। इस मौके पर सीटू के जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजरा व जिला प्रधान जागीर सिंह ने कहा कि 90 दिन की वर्कशीट की वेरिफिकेशन के लिए जेई सत्यापित नहीं कर रहा, जिससे मजदूरों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार निर्माण मजदूरों को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर कर रही है। पिछले 3-4 सालों से निर्माण मजदूर की वर्कस्लिप अधिकारी स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण मजदूरों को कन्यादान, डेथ, साइकिल, औजारों, छात्रवृत्ति योजना के लाभ नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारी हर बार सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर निर्माण मजदूर जुलाई माह में आयुक्त कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। धरने को जिला उप प्रधान धर्मपाल जांडली खुर्द, देशा सिंह रतिया, जसवीर सिंह रतिया, देवराज रत्ताखेड़ा, रणजीत सिंह ढाणी दादूपुर, मिंटू रतिया, केवल रतिया, बिट्टू बामनवाला आदि ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील