हिसार: ड्रग ओवरडोज से होने वाली मौतों के प्रति जीरो टॉलरेंस रवैये के साथ कार्य करें: डॉ. एम. रवि किरण
हिसार, 28 मार्च (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने निर्देश दिए हैं कि रेंज में ड्रग मुक्ति अभियान से जुड़ी पुलिस टीमें ड्रग से होने वाली मौतों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के साथ इस अभियान में कार्य करें। सभी टीमें पूरी जागरूकता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करें ताकि कहीं भी ड्रग ओवरडोज के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो। एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी टीमों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अपने कार्यालय में रेंज के नशा मुक्ति अभियान से जुड़े पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की एक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अपने क्षेत्र के हॉट-स्पॉट की पहचान करके इन स्थानों पर अपनी दस गुणा ताकत के साथ काम करें ताकि इन क्षेत्रों में कहीं भी ड्रग ओवरडोज से कोई मौत ना हो। पुलिस के पास कानून व्यवस्था से संबंधित काफी जिम्मेदारियां होती हैं। इसके बावजूद नशा मुक्ति अभियान हमारा सामाजिक दायित्व है और इसे पूरी तन्मयता के साथ निभाएं। इसके लिए तीन से चार पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की डेडिकेटिड टीम बनाई जाए, जिसकी ड्यूटी सिर्फ नशा मुक्ति अभियान से जुड़े कार्यक्रमों को करना ही हो।
एडीजीपी ने निर्देश दिए कि सभी टीमें मंडल की टीम के साथ-साथ विभिन्न विभागों, कॉलेज व विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ भी तालमेल बनाकर कार्य करें। आम जनता को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रत्येक गांव में जागरूक्ता कैंप लगाये जाएं, जिनमें नशा लेने वाले व्यक्तियों को मेडिकल व मनोवैज्ञानिक सहायता भी उपलब्ध हों। जिस क्षेत्र में नशा पीडितों की पहचान हुई है, वहां पर समय-समय पर काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाए। इस अवसर पर डीएसपी हिसार विजयपाल, डीएसपी फतेहाबाद जयपाल, डीएसपी जींद अमित भाटिया, डीएसपी डबवाली राजीव कुमार, डीएसपी हांसी रविन्द्र सांगवान सहित हिसार रेंज की सभी ड्रग मुक्ति टीमों के प्रभारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव