फतेहाबाद में पुलिस बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू, लोगों को राहत
किसान के दिल्ली कूच के चलते 23 दिनों से बंद पड़ा है रास्ता
फतेहाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। किसान आंदोलन के कारण पिछले 23 दिनों से फतेहाबाद-रतिया मुख्य मार्ग पर गांव अयाल्की के पास रंगोई नाले पर लगाए गए नाके को प्रशासन ने हटाना आरंभ कर दिया है। एक या दो दिनों में सभी बेरिकेड्स भी हटा दिए जाएंगे, जिससे लोगों रतिया व फतेहाबाद के यात्रियों को राहत मिलेगी। फतेहाबाद के अलावा टोहाना में पंजाब को जोडऩे वाले मार्ग से भी बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि पंजाब के किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर जिला प्रशासन ने पंजाब के साथ लगते मुख्य मार्गों हांसपुर रोड, रतिया के रोझांवाली व टोहाना के 148-बी नेशनल हाइवे को बंद कर दिया था। इसी दिन जब रतिया के गुरूद्वारा अजीतसर से भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने दिल्ली के लिए कूच किया तो प्रशासन ने इन किसानों को रोकने के लिए गांव अयाल्की के पास रंगोई नाले पर बेरिकेडि़ंग कर दी। प्रशासन ने यहां पर सडक़ तोडक़र खाई खोद और सडक़ पर ग्रीस डाल दी थी। साथ ही सडक़ मार्ग पर नुकीली कीलें भी गाड़ थी।
इसके अलावा 6-6 फुट के सीमेंटिड ब्लॉक व कंटीली तारों के अलावा लोहे के बेरिकेड्स लगा दिए थे। इसके अलावा यहां अर्धसैनिकों के साथ-साथ पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई थी ताकि किसान किसी भी सूरत में यहां से आगे न बढ़ सकें। हालांकि किसान गांव अयाल्की के पास ही धरना देकर बैठे है। फतेहाबाद-रतिया रोड बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को फतेहाबाद से रतिया जाने के लिए गांवों से होकर जाना पड़ रहा है जिससे आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की भी बर्बादी हो रही है।
लोगों की परेशानी को देखते हुए अब 23 दिन के बाद प्रशासन ने अब बेरिकेडिंग को हटाने का कार्य आरंभ कर दिया है। प्रशासन की ओर से यहां पर लगी कीलों व ग्रीस को हटा दिया गया है। कंटीली तारें भी अलग कर दी गई हैं। हालांकि अभी यहां पर सुरक्षा के लिए काफी बेरिकेडिंग है, जिसको हटाने में 1 या दो दिन का समय लग सकता है। यह मार्ग खुलने से लोगों को राहत की सांस मिलेगी। उधर टोहाना में किसानों के दिल्ली कूच की आहट के साथ बंद किए गए पंजाब-हरियाणा संपर्क मार्गों को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन