सोनीपत विधायक बाेले,विकास ही मुख्य लक्ष्य

 


सोनीपत, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक निखिल मदान ने कहा कि

विकास ही उनका लक्ष्य है। सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद, जिनके आशीर्वाद से प्रदेश में

तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनी है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

के नेतृत्व में भाजपा सरकार देशवासियों के जन कल्याण के लिए कार्य कर रही है। निखिल मदान ने गुरुवार को ओल्ड डीसी रोड पर न्यू ब्रह्म कालोनी

में नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का शुभांरभ किया।

इस मौक़े पर कालोनी वासियों द्वारा विधायक मदान का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि आज न्यू ब्रह्म कालोनी की 4 गलियों

में नई सीवरेज लाइन बिछाने और उनको सीसी से पक्का करने के कार्य का शुभारम्भ किया गया

है। इस कार्य में 80 लाख की लागत आएगी। सोनीपत के महत्वपूर्ण विकास कार्यों को जल्द

से जल्द धरातल पर शुरू करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सोनीपत शहर तक मेट्रो की कनेक्टिविटी, शहर के बस स्टैंड को

बाहर शिफ्ट करना, सामान्य हस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना, नगर निगम

का नया भवन पूरा करवाना, शहर में बरसाती पानी निकासी की सुढृढ़ व्यवस्था करवाना, सफाई

व्यवस्था को बेहतर करना, लाइन पार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाना,

मिनी बाई पास का निर्माण, उनकी प्राथमिकताओं

में शामिल रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना