हिसार: छात्रा रीवा ने राष्ट्रीय स्तर की कराटे चैम्यिनशिप में गोल्ड जीता

 


हिसार, 22 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे चैम्पियनशिप में 25 किलो ग्राम भार वर्ग में नागोरी गेट स्थित एचकेएसडी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा रीवा साहनी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना, अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व अगस्त में गुजरात में आयोजित की गई सरदार पटेल कराटे कप-2023, अंडर-7 प्रतियोगिता में रीवा ने गोल्ड मैडल पर कब्जा किया था। रीवा की इन उपलब्धियों पर स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव