हिसार : गुरु जंभेश्वर विवि ने इंटर यूनिवर्सिटी फेस्ट में जीते सात पुरस्कार
हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेंद्रगढ़ में हाल ही में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट ‘स्पंदन’ में यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने इस फेस्ट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सात पुरस्कार जीते हैं। विजेता प्रतिभागी विश्वविद्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति नरसी राम बिश्नोई से मिले।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। इन गतिविधियों में भाग लेने से प्रतिभागियों की प्रतिभा के साथ-साथ व्यक्तित्व का विकास होता है।प्रतिभागियों ने इस उपलब्धि को हासिल करके विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा ने बताया इस कल्चरल फेस्टिवल में 13 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। गुजविप्रौवि की 21 विद्यार्थियों की टीम ने 15 प्रतियोगिताओं मे सात पुरस्कार अपने नाम किए।निदेशक कल्चरल अफेयर्स प्रो. हिमानी शर्मा ने बताया कि कल्चरल सुपरवाईजर डॉ. सुखदास के नेतृत्व में गुजविप्रौवि की टीम के हिम्मत ने वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन