हिसार : सलेमगढ़ की बेटी नेहा ने कुरास में जीता ब्रॉन्ज मेडल
हिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव सलेमगढ़ की बेटी एवं मानवी कुश्ती एवं जुडो एकेडमी सलेमगढ़ की खिलाड़ी नेहा ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप कुरास में ब्रांज मेडल प्राप्त किया है।
एकेडमी के कोच गुरदीप पहलवान ने बुधवार को बताया कि यह प्रतियोगिता हाल ही में राजस्थान के गंगागनर में हुई थी। इसमें जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में नेहा ने 35 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया। नेहा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। नेहा गांव सलेमगढ़ के गोविंद सिंह की पुत्री है और गांव सलेमगढ़ में एक साल से मानवी कुश्ती एवं जूडो एकेडमी में अभ्यास कर रही है। नेहा, कोच गुरदीप पहलवान व कोच मुकेश का एकेडमी में पहुंचने पर सरपंच रामपाल फौजी, राजवीर सांगा, ईश्वर सिंह व अन्य ग्रामीणों ने स्वागत किया व बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव