सोनीपत : नेशनल थ्रोबॉल चैम्पियनशिप के विजेताओं को किया गया स्वागत
चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के छात्रों ने जीते चार स्वर्ण पदक
सोनीपत, 4 जनवरी (हि.स.)। झारखंड राज्य के रांची शहर में संपन्न सब जूनियर नेशनल थ्रोबॉल की 46वीं सीनियर व 31वीं चैम्पियनशिप में पदक विजेताओं के घर पहुंचने पर स्वागत किया गया।
सब जूनियर नेशनल थ्रोबॉल की 46वीं सीनियर व 31वीं चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के सुमित और कुशल ने सीनियर वर्ग में तथा नमन व जतिन ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। गुरुवार को खरखौछा पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का विद्यालय परिसर में स्वागत किया गया है। स्कूल में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्रबंधक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्य दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व थ्रोबॉल कोच रिंकू ने विजेतओं का स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी व भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। थ्रोबॉल कोच रिंकू ने बताया कि जतिन व कुशल इससे पहले भी नेशनल चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र //सुनील