फरीदाबाद : बेरहम बहू पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान
आरोपित महिला स्कूल से हुई टर्मिनेट, पुलिस जांच में जुटी
फरीदाबाद, 18 जुलाई (हि.स.)। बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी स्थित ऋषि नगर में बहु द्वारा अपनी सास को पीटने के मामले में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने गुरुवार को संज्ञान लेते हुए पीडि़त बुजुर्ग महिला के घर पहुुंचकर आरोपी बहू के खिलाफ कार्यवाही की बात कही। आरोपित महिला स्कूल टीचर थी, इस मामले के बाद उसे स्कूल से टर्मिनेट कर दिया गया है वहीं उसके खिलाफ पुलिस की कार्यवाही भी की जाएगी।
दरअसल बल्लभगढ़ के ऋषि नगर में रहने वाली एक महिला द्वारा अपनी बुजुर्ग सास के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस चौकी में अपनी बहू के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी थी। पुलिस ने पीडि़त बुजुर्ग महिला की एप्लीकेशन लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद वायरल सीसीटीवी फुटेज को देखकर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया भी पीडि़त बुजुर्ग महिला के घर बल्लबगढ़ पहुंची। बुजुर्ग महिला व आरोपित महिला(बहु) से पूरी घटना की जानकारी व सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हरियाणा महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मौके पर संबंधित चौकी इंचार्ज को मौके पर ही बुलाया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस चौकी इंचार्ज ने भी माना की सीसीटीवी फुटेज में आरोपित महिला(बहु) बुजुर्ग महिला के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रही है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद रेनू भाटिया ने चौकी इंचार्ज को आदेश देते हुए कहा कि इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उन्हें रिपोर्ट की कॉपी भेजें। साथ ही उन्होंने आरोपित महिला(बहु), जहां वह पढ़ाती है,के स्कूल में फोन करते हुए इस आरोपित महिला को स्कूल से टर्मिनेट करने के आदेश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA