जींद: गुरूद्वारा में माथा टेकने पहुंची दो महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटी

 


जींद, 9 अप्रैल (हि.स.)। नरवाना खंड के गांव धमतान साहिब गुरूद्वारा में माथा टेकने गई दो महिलाओं के गले से किसी व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठा कर सोने की चेन तथा लोकेट झपट लिया। गढ़ी थाना पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रतिया फतेहबाद निवासी सोमा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार समेत गांव धमतान साहिब गुरूद्वारे में माथा टेकने गई हुई थी। गुरूद्वारे में भीड़ भी अच्छी खासी थी। किसी व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठा कर उसके गले से सोने की चैन, लोकेट समेत तोड़ लिया। उसके पीछे उकलाना निवासी भूमिका लाइन में खड़ी थी। उसके गले से भी सोने के लोकेट समेत चैन को तोड़ लिया। सोने की चैन तोडऩे का उन्हें उसी दौरान अहसास हो गया था। उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन दोनों की चैन तोडऩे वाला भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो चुका था। गढ़ी थाना पुलिस ने सोमा देवी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छीना झपटी का मामला का मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव