जींद : लाेक अदालत में बिजली बिलाें का समाधान नहीं हाेने पर महिलाओं ने लगाया जाम
जींद, 13 दिसंबर (हि.स.)। लाेक अदालत में बिजली बिलाें की समस्या का समाधान नहीं हाेने पर महिलाओं ने सफीदों स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने रामपुरा रोड पर शनिवार को जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीएम कार्यालय में कोई लोक अदालत न होने की बात कही। जिस पर महिलाएं शांत हो गई और वापस लौट गई।
सफीदों स्थित लघु सचिवालय में काफी संख्या में महिलाएं अपने बिजली बिलों को ठीक करवाने के लिए पहुंची लेकिन काफी देर तक यहां सुनवाई के लिए कोई नहीं मिला। जिस पर महिलाएं रामपुरा रोड पर आ गई और सड़क के बीचोंबीच बैठ कर जाम लगा दिया। जाम लगाए महिलाओं ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि लोक अदालत में उनके बिजली बिलों व अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा लेकिन यहां कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं था। समस्या के समाधान होने की सोच कर वो ठंड के बीच सुबह ही एसडीएम कार्यालय पहुंच गईं थीं। जब उन्होंने यहां पता किया तो न तो उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी मिली और न ही किसी ने उनकी समस्या का समाधान किया। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बताया गया कि कोर्ट में लोक अदालत लगी है।
एसडीएम कार्यालय में किसी तरह की लोक अदालत का आयोजन नहीं किया गया है। अफवाह या गलत जानकारी के चलते महिलाएं एसडीएम कार्यालय में पहुंच गई हैं। शनिवार को कार्यालय की छुट्टी होने के कारण कोई भी अधिकारी नहीं मिला, जिस पर महिलाएं शांत हो गई व जाम खोल दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा