फरीदाबाद: महिला डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च

 


फरीदाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ रेप और निर्मम हत्या के मामले में शनिवार को फरीदाबाद के आईएमए के अंतर्गत आने वाले तमाम डॉक्टरों ने एकत्रित होकर बादशाह खान चौक से लेकर द फरीदाबाद मॉल तक पैदल कैंडल मार्च निकाला। महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे मेहता आई केयर सेंटर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डा. मनोज राय मेहता ने कहा कि डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए पूरी जान से मेहनत करते हैं।

डॉक्टर पैदा होने से लेकर मरने तक सभी कुछ अपनी आंखों से देखते हैं, लेकिन महिला डॉक्टर के साथ पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में न केवल उसका रेप किया गया, बल्कि उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना के बाद पूरे देश के डॉक्टरों में काफी रोष है। उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर घटना के बाद काफी सहमी हुई हैं। वह अब अपने आपको अस्पताल में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही। वह चाहती है कि उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार कड़े कदम उठाए। प्रदर्शन कर रही आईएमए की पूर्व प्रधान डॉक्टर पुनीता हसीजा, डॉक्टर रिता वा अन्य कई महिला डॉक्टरों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर सभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हैं, लेकिन इस नारे को सार्थक बनाने के लिए पहले हमें अपने घर के पुरुषों की सोच को बदलना होगा, क्योंकि जिस पुरुष ने घटना को अंजाम दिया है, उस पुरुष को पैदा करने वाली भी एक मां थी, उसके घर में भी बहन बेटियां रही होगी। डॉक्टर पुनीता हसीजा ने बताया कि पूरे देश में आईएमए के अंतर्गत आने वाले सभी डॉक्टर परसों तक अपनी ओपीडी सेवाएं बंद रखेंगे। उनकी मांग है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA