हिसार:पूजा का सामान बहाने गई महिला नहर में गिरी
सब इंस्पेक्टर ने नहर में छलांग लगा कर बचाई महिला व युवक की जान
हिसार, 16 नवंबर (हि.स.)। हांसी में तोशाम रोड पर पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी में दीपावली पर्व पर पूजा व पुराने दिए तथा धार्मिक कलैंडर नहर में प्रवाहित करने आई एक महिला पैर फिसलने से नहर में गिर गई। सीलिंग प्लान ड्यूटी पर तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर ने बहादुरी का परिचय देते हुए नहर में डूब रही महिला व उसे बचाने के लिए नहर में कूदे एक लड़के को सकुशल बाहर निकाल लिया।
बस स्टेंड के समीप स्थित छोटूराम कालोनी में रहने वाली महिला बिमला गुरुवार को अपनी जेठानी के साथ पेटवाड़ डिस्टीब्यूट्री में दीपावली के दिए और बची हुई पूजा सामग्री तथा पुराने धार्मिक कलैंडर तथा अन्य सामान नहर में प्रवाहित करने के लिए आई थी। आंखों से कम दिखाई देने के चलते नहर किनारे पहुंचते ही उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरी।
महिला को नहर में गिरता देख वहां से गुजर रहे एक युवक ने महिला को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी लेकिन महिला का वजन अधिक होने तथा नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक महिला को बचाने में सफल नहीं हो पाया और वह भी नहर में डूबने लगा। इसी दौरान पुलिस द्वारा सीलिंग प्लान के लिए तोशाम रोड स्थित पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी पुल लगाए गए नाके पर तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार जांगडा की नजर नहर में डूब रही महिला और युवक पर पड़ी।
सब इंस्पेक्टर ने नहर में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद महिला व युवक को नहर के किनारे पर लेकर आया। उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की मदद से महिला और युवक को सकुशल बाहर निकाल कर दोनों की जान बचा कर बहादुरी का परिचय दिया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों व शहर के नागरिकों ने सब इंस्पेक्टर मनोज की बहादुरी की तारीफ करते हुए प्रशासन से उसे सम्मानित करने की मांग की है।
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार से बिना सेफ्टी नहर में कूद अपनी जान दांव पर लगाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि महिला और युवक को बचाने के लिए सेफ्टी उपकरण का इंतजार करते तो दोनों की जान चली जाती। उन्होंने बताया कि उसे तैरना आता था और इसी के चलते उसने नहर में छलांग लगाई थी। महिला व युवक ने भी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर