सोनीपत: महिला के पेट व गुप्तांग पर हमला, चार के खिलाफ केस

 


-घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, नवजात शिशु को फर्श पर फेंका

सोनीपत, 16 मार्च (हि.स.)। गन्नौर के बेगा रोड पर घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हमलावरों ने महिला के पेट व गुप्तांग पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके साथ अमानवीयता के साथ उसके नवजात शिशू को फर्श पर फेंक दिया। शनिवार को पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना बड़ी में दी।

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। 15 मार्च को वह घर पर थी। इस दौरान बेबी, उद्धल, मोहित व बीरमाला उसके घर में आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने उसके पेट व गुप्तांग पर भी लात मारी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। हमलावरों ने उसके नवजात शिशु को भी उठा कर फर्श पर फेंक दिया जिससे नवजात घायल हुआ। पड़ोसी शोर सुन कर आए डायल 112 पर इसकी शिकायत दी। आरोपित वहां से भाग गए। गन्नौर थाना पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव