हिसार : महिला ने बीच सड़क दिया बच्चे को जन्म

 


हिसार, 23 मार्च (हि.स.)। जिले के कस्बे हांसी की रामनगर कॉलोनी में शनिवार को एक महिला ने बीच सड़क पर बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे को जन्म दिए जाने के बाद जच्चा बच्चा को एंबुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों के स्वस्थ होने पर मामूली उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया।

जानकारी के अनुसार रामनगर कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय रज्जो नौ महीने की गर्भवती थी। चिकित्सकों के अनुसार एक-दो दिन में उसकी डिलीवरी होनी थी। एक-दो दिन में डिलीवरी होने के चलते उसका पति सोनू दिहाड़ी पर गया हुआ था और पुत्रवधू की डिलीवरी के समय रुपयों की जरूरत पड़ेगी, इसी वजह से उसकी सास रुपये लेने के लिए अपने एक रिश्तेदार के पास गई हुई थी। इस दौरान रज्जो उर्फ रंजू घर पर अकेली थी कि इसी दौरान रज्जो के प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उसने कुछ देर इंतजार किया और दर्द को सहन किया लेकिन पीड़ा जब असहनीय हो गई तो वह अकेले ही घर से पैदल ही अस्पताल जा रही थी। घर से कुछ दूरी पर चलने के बाद उसकी डिलीवरी पेन बढ़ गई और एक मकान की दीवार को पकड़ कर बैठ गई लेकिन डिलिवरी पेन बढ़ने पर रज्जो के मुंह से चीखें निकल गई। गर्भवती महिला की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने महिला को संभाला और आसपास की महिलाओं को मौके पर बुलाया। महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को मौके पर बुलाया, लेकिन इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने गर्भवती महिला को कवर कर सड़क पर ही महिला की सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई। उसके बाद मौके पर एंबुलेंस के पहुंचने पर मां बेटे को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला चिकित्सक द्वारा बच्चे और उसकी मां की जांच की गई और मां और बेटा दोनों के स्वस्थ मिलने पर मामूली उपचार और सावधानियां बताकर उन्हें घर भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/वीरेन्द्र