पलवल में प्लॉट दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, लाखों रुपए हड़पे
पलवल, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले में प्लॉट दिलाने के नाम पर एक महिला से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलरों ने पूरी रकम लेने के बावजूद न तो प्लॉट का कब्जा दिया और न ही रजिस्ट्री कराई। जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। गदपुरी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बुधवार को जानाकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली के आर्य नगर निवासी लक्ष्मी ने शिकायत में बताया है कि वह सड़क किनारे पटरी पर सामान बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। वर्ष 2018 में उसने पलवल की शिव कॉलोनी निवासी जेबी डेवलपर्स, फरीदाबाद के निदेशक उमेश और अलावलपुर गांव निवासी उनके सहयोगी जोगिंदर से पृथला क्षेत्र में 50 वर्ग गज जमीन खरीदने का सौदा किया था।
शिकायत के अनुसार, प्लॉट की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए तय हुई थी। इस संबंध में 31 अगस्त 2018 को बाकायदा एग्रीमेंट भी किया गया। लक्ष्मी का आरोप है कि उसने करीब दो वर्षों में मेहनत-मजदूरी कर किश्तों में पूरी रकम आरोपियों को दे दी थी।
पीड़िता का कहना है कि पूरी रकम अदा करने के बावजूद पिछले करीब पांच वर्षों से आरोपी प्लॉट का कब्जा और बैनामा कराने में लगातार टालमटोल करते रहे। जब भी वह रजिस्ट्री या कब्जे की बात करती, तो उसे किसी न किसी बहाने से टाल दिया जाता। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग