फतेहाबाद: बैंक कर्मचारी व एक अन्य महिला पर डेढ लाख ऐंठने का आरोप
फतेहाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। गांव कुनाल निवासी एक महिला ने बैंक कर्मचारी व एक महिला पर उससे धोखाधड़ी कर डेढ़ लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। मंगलवार को इस बारे में पीड़ित महिला ने रतिया पुलिस को शिकायत दी।
शिकायत में गांव कुनाल निवासी बलजीत कौर ने कहा है कि उसका खाता पंजाब एंड सिंध बैंक, ब्रांच मोहम्मदपुर सौत्र में है। गांव हांसपुर निवासी सिमरजीत सिंह कोटक महिन्द्रा बैंक में कर्मचारी है। बलजीत कौर ने कहा कि उसके पास एक ट्रैक्टर है, जिस पर कोटक बैंक का लोन चल रहा है। सिमरजीत उसके पास आया और लोन को बढ़वाने की बात कही। उसने कहा कि उसकी बैंक में किश्तें समय पर चल रही है और उसके लिए बैंक ने एक स्कीम निकाली है जिससे उसे काफी फायदा होगा। वह सिमरजीत की बातों में आ गई और खाली चैक साइन करके दे दिया। सिमरजीत ने उसे विश्वास दिलाया कि उसके खाते में 2 लाख 40 हजार रुपये आ जाएंगे।
इसके बाद उसके बैंक खाते में यह राशि आ गई, जिसमें से 90 हजार रुपये उसने निकाल लिए और बाकी डेढ़ लाख का उसका चेक सिमरजीत ने कमलप्रीत कौर निवासी नागपुर को दे दिया। इसके बाद अप्रैल 2023 ने कमलप्रीत कौर ने यह राशि चैक लगाकर ट्रांसफर करवा ली। अब जब उसने बैंक स्टेटमेंट निकलवाई तो उसे इस धोखाधड़ी का पता चला। इस पर उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव