सोनीपत: एनिडेस्क डाउनलोड करवा खाते से एक लाख रुपये निकाले

 


सोनीपत, 24 जनवरी (हि.स.)। एक व्यक्ति को फ्लिपकार्ट का गूगल पर कस्टमर केयर सर्च कर संपर्क करने पर साइबर ठगों ने उसके मोबाइल में एनिडेस्क एप डाउनलोड करवाकर बैंक खातों से करीब दो लाख रुपये निकाल लिए। बैंक खातों से रुपये निकलने के बाद उन्हें ठगी का पता लगा तो साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर उनका एक लाख रुपया होल्ड पर रखवा दिया गया।

गांव बड़ी निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एक दिसंबर 2023 को उसने फ्लिपकार्ट पर अपने कार्ड से खरीदारी की थी। जिसमें उसे परेशानी हुई तो उसने फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर पर काल की। कस्टमर केयर ने उसे एक मोबाइल नंबर दिया, जिस पर उसने काल किया। मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्ति ने उसके फोन में एनिडेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। जिसके बाद 2 दिसंबर को उसके एसबीआई के खाते से 99 हजार 999 रुपये कट गए। अगले दिन 3 दिसंबर को पहले उसके बैंक आफ बरोदा के खाते से 1 रुपया कटा और उसके बाद फिर से 99 हजार 999 रुपये कट गए। साइबर हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद बैंक आफ बरोदा का एक लाख रुपये अभी होल्ड पर है। पुलिस ने भुपेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन