सोनीपत: हरियाणा राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के विजेता किए सम्मानित

 




-तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 800 से ज़्यादा लड़के एवं लड़कियों की प्रतिभागिता रही

सोनीपत, 29 अप्रैल (हि.स.)। मेटल हेल्थ क्लब एवं जिला सोनीपत पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय हरियाणा राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। सोमवार को भगवान महावीर इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग, फाजिलपुर के सभागार में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति कहावत भी है कि पढोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगे बलवान। विभिन्न आयु एवं भार वर्ग की सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर प्रतियोगिताएं हुई और विजेताओं को पुरस्कार सम्मानि किया है यह उत्साहवर्धन के लिए है।

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 800 से ज़्यादा लड़के एवं लड़कियों की प्रतिभागिता रही। चैंपियनशिप में सोनीपत केटलिन ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। पुरुषों के मास्टर्स 97 किलो में राजकुमार सरदाना ने 135 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया, 53 किलो भार वर्ग में रविंद्र भिवानी से, 59 किलो भार वर्ग में नीतीश सोनीपत, 66 किलो भार वर्ग में वंश कपूर झज्झर, 74 किलो भार वर्ग में गोविश झज्झर, 83 किलो भार वर्ग में विकास सिरसा, 93 किलो भार वर्ग में दुष्यंत झज्झर, 105 किलो भार वर्ग में लक्ष्य हिसार, 120 किलो भार वर्ग में मौसम सोनीपत प्रथम स्थान पर रहे। नीरज आंतिल, राजकुमार सरदाना, दीपक आंतिल सहित कोचिज एवं सभी वर्गों के खिलाड़ी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव