हिसार नगर निगम अब अतिक्रमण करने वालों पर करेगा सख्ती

 


अतिरिक्त आयुक्त ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

हिसार, 16 जनवरी (हि.स.)। शहर को अतिक्रमण से मुक्त बनाने के अभियान बारे अतिरिक्त

निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने तहबाजारी और पशु पकड़ो अभियान की टीम के साथ बैठक

की। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान निरंतर चल रहा है और

अब इसमें और सख्ती बरती जाएगी।

अतिक्रमण अभियान की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा

ने शुक्रवार काे कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रशंसनीय है। जहां-जहां से अतिक्रमण हटाया गया

है वहां की निरंतर निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि दोबारा अतिक्रमण न हो। उन्होंने

सभी कर्मचारियों को समय पर आने व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्य करने को कहा।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाते समय टीम वर्क में कार्य करें। अतिरिक्त निगम आयुक्त

ने दुकान, संस्थान, प्रतिष्ठान के संचालक व अन्य से अपील की है कि किसी भी प्रकार का

अतिक्रमण न करें। अगर किसी ने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया तो जल्द से जल्द स्वयं अपना

अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नगर निगम अतिक्रमण हटाने और सामान जब्त करने की कार्रवाई करेगा। बैठक में कार्यालय सहायक सुरेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, जेई राजकुमार,

एएसआई संदीप बिश्नोई सहित टीम मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर