सरकार के आगे रखेंगे गन्नाैर मंडी शिफ्टिंग की मांग:विधायक कादियान
सोनीपत, 11 अक्टूबर (हि.स.)। गन्नौर शहर की नई अनाज मंडी में धान की आवक जोरों पर है। शुक्रवार
को नवनिर्वाचित गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने मंडी का निरीक्षण कर नाप तोल
का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा किसानों और व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने पहले मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों, मंडी एसोसिएशन और व्यापारियों
से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना।
विधायक कादियान ने मंडी में धान की ढेरियों में नमी चेक कराने
के साथ ही तोल कराया। साथ ही किसानों की समस्याओं को भी जाना। किसानों ने डीएपी
खाद की मांग करते हुए मंडी में खाद मंगवाने की मांग उठाई, जिस पर विधायक ने संबंधित
अधिकारियों से फोन पर बात कर किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए कहा गया। पत्रकारों से बातचीत में विधायक कादियान ने बताया कि धान की
खरीद-उठान को लेकर मंडी का दौरा किया है। यहां सब कुछ ठीक मिला है। आढ़तियों ने अपनी
कुछ मांगें रखी हैं। उनका कहना है कि मंडी की बाऊंड्रीवॉल को ऊंचा कराने के साथ तारबंदी
की जाए, ताकि चोरी होने की घटना न हो सके।
उन्होंने मंडी के मुख्य गेट को चौड़ा करने
की बात कही है और मंडी छोटी होने पर दूसरी जगह शिफ्ट कराने की भी मांग रखी है। कादियान
ने कहा कि आढ़तियों ने जो मांगे रखी हैं, वे पहले से सरकार के ध्यान में हैं। फिर
भी वह शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद फिर से मंडी शिफ्टिंग की मांग को सरकार के सामने
रखेंगे। किसानों को खाद को लेकर जो समस्याएं आ रही है, आजकल में उसका समाधान हो जाएगा।
एसडीएम डा. निर्मल नागर, नायब तहसीलदार गजे सिंह, मार्केट कमेटी सचिव दीपक कुमार, मंडी
प्रधान सुरेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना