सोनीपत: जनता को निराश नहीं होने देंगे: देवेंद्र कादियान
सोनीपत, 4 अगस्त (हि.स.)। भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने लहरी पार्क में आयोजित
जनसभा में कहा कि इस बार किसी को मायूस नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार
लोगों ने एक मौका मांगा था, जो अब पूरा होगा। कादियान ने गन्नौर की जनता से अपील की
कि वे उन्हें विधानसभा भेजने का काम करें। उन्होंने कहा कि साढ़े 8 साल में अपनी संस्था
के जरिए उन्होंने बदलाव की सोच को प्रदर्शित किया है। रविवार को कादियान ने कहा कि वे जनसेवा के लिए राजनीति में
आए हैं। चुनाव नजदीक आते देख कुछ लोग सक्रिय हो जाते हैं, जो जनता के हितों की परवाह
नहीं करते और सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। उन्होंने अपने साढ़े 8 साल के कार्यकाल
में किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और मुफ्त एंबुलेंस
सेवा जैसे कई क्षेत्रों में सुधार लाया गया है।
उनकी पत्नी रानी कादियान ने महिलाओं से समर्थन की अपील की
और कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। इस कार्यक्रम में धर्म सिंह वर्मा,
रामकरण कादियान, सत्यनारायण, हरिराम वर्मा, खेम सिंह, जयभगवान शर्मा, रामकंवार कादियान,
सुनील लंबू, विकास, पूर्व पार्षद हरीश मदान, पूर्व चेयरमैन ईश्वर कश्यप, टिंकू प्रधान,
हरविंद्र त्यागी, देशबंधु मुखीजा, ईश्वर, दीपक बजाज, अनीता कादियान, शिवदास सैनी, पार्षद
वरुण जैन, हर्ष पांची गुजरान समेत भारी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा