नशा छोडऩे वालों के बच्चों को छात्रवृत्ति देंगे राह गु्रप फाउंडेशन व फतेहाबाद पुलिस

 


दो सौ से अधिक परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें देगी राह संस्था

फतेहाबाद, 8 नवम्बर (हि.स.)। शराब व दूसरे प्रकार के नशोंं की लत को छुड़ाने के लिए सामाजिक संस्था राह गु्रप फाउंडेशन व फतेहाबाद पुलिस ने ‘नशा छोड़ो बच्चों के लिए किताब पाओ’ नामक एक अनोखी पहल की है। इस पहल के अंतर्गत शराब या सूखा नशा छोडऩे वाले ग्रामीणों के बच्चों को स्कूल की किताबें या छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस पहल की शुरुआत जिले के अलग-अलग 21 गांवों से होगी। इस योजना की शुरुआत दिसम्बर माह से होगी। इस संबंध में सामाजिक संस्था राह गु्रप फाउंडेशन व फतेहाबाद पुलिस ने स्कूलों के सहयोग से विशेष खाका तैयार किया है।

यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक जयपाल सिंह व राह गु्रप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि जो भी ग्रामीण/व्यक्ति शराब या अन्य नशा छोडऩे के इस संकल्प का एक दिसम्बर 2023 से फरवरी 2024 तक पालन करेगा, उसके बच्चों को राह गु्रप फाउंडेशन की ओर से चयनित स्कूल/संस्था की पुस्तकें, कॉपियां या छात्रवृति प्रदान की जाएगी। साथ ही शराब छोडऩे वाले ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अभियान के तहत पहले चरण में फतेहाबाद जिले के 50 स्कूलों व युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। ये स्कूल संचालक, युवा/ग्रामीण गांवों में नशा रोकने का संकल्प लेने वालों की हर संभव मदद करेंगे।

नशा छोडऩे में भी में करेंगे मदद

राह संस्था की ‘नशा छोड़ो, बच्चों के लिए किताब पाओ’ योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने वाले पहले 200 व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन व राह संस्था से जुड़े मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों की मदद से उनकी काउंसलिंग की जाएगी। जिससे कि वो शराब छोडऩे के अपने संकल्प पर कायम रह सके। इसी प्रकार चिट्टा, गांजा, चरस, हेरोइन और स्मैक का नशा करने वाले युवाओं को भी काउंसिलिंग से लेकर तमाम प्रकार की मदद की जाएगी।

स्कूलों में दिलाई जाएगी शपथ

डीएसपी जयपाल सिंह व फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में शपथ दिलवाने के अलावा पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे कि विद्यार्थी बचपन से ही शराब व दूसरे सूखे नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित हो सके। इसके अलावा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई जाएगी। इस योजना के तहत सर्वाधिक शराब छोडऩे के इच्छुक आवेदनों व क्षेत्र विशेष की जरूरतों के आधार पर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव