सोनीपत: लाल डोरे की जमीन का मालिकाना हक मिलेगा: सांसद रमेश कौशिक
सोनीपत, 16 दिसंबर (हि.स.)। सासंद रमेश कौशिक ने शनिवार को गोहाना क्षेत्र विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव ककाना भादरी व न्यात में जनसंवाद कार्यक्रम किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
सांसद कौशिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार समाज के गरीब, महिला, किसान व युवा उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। यात्रा के दौरान सभी पात्र व्यक्ति केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। सरकार द्वारा लाल डोरे से अन्दर की जमीन का मालिकाना हक देने के लिए स्वामित्व योजना क्रियान्वित की जा रही है। मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां सांझा की।
सासंद ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई, महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हे और गैस सिलेण्डर वितरित किए। गर्भवती महिलाओं को फल भी वितरित किए। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ड्रोन के माध्यम से किसानों को स्प्रे के कार्य करके दिखाया। इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, एसडीएम आशीष कुमार, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, डॉ. धर्मबीर नांदल, बलराम कौशिक, जसबीर दोदवा, बीडीपीओ परमजीत रंगा, एसईपीओ यशपाल आर्य, अंकित पाराशर, जिला पार्षद जय सिंह मलिक, ककाना भादरी के सरपंच प्रमोद डागर, सरपंच सुभाष मलिक आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव