गुरुग्राम से ज्यादा विकसित करेंगे साेनीपत काे: सुरेंद्र पंवार

 




सोनीपत, 29 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार ने

जनता से वादा किया कि प्रदेश में 8 अक्टूबर को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सोनीपत

का विकास गुरुग्राम से भी ज्यादा होगा। रविवार को पंवार ने कहा कि उनका सपना है कि

सोनीपत 90 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा विकसित हो। उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान

के दौरान पटेल नगर, गढ़ी ब्राह्मनाण, इंडियन कालोनी, जीवन विहार, नंदवानी नगर, सैनीपुरा,

कबीरपुर, सुजान सिंह पार्क और अन्य क्षेत्रों में कांग्रेस के लिए मतदान की अपील की।

पंवार ने कहा कि 2019 के चुनाव में जनता के समर्थन से उन्हें

भारी बहुमत मिला था और उन्होंने तब से सोनीपत के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।

हालांकि, भाजपा सरकार ने उनके द्वारा लाए गए विकास प्रोजेक्ट्स को आगे नहीं बढ़ने दिया।

उन्होंने विधानसभा सत्रों में सोनीपत के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, लेकिन भाजपा

ने सोनीपत के साथ सौतेला व्यवहार किया। कांग्रेस के कार्यकाल में सोनीपत शिक्षा का

हब था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे पीछे धकेल दिया। 8 अक्टूबर को कांग्रेस की सरकार बनने

पर 36 बिरादरियों का सम्मान होगा और सोनीपत का विकास नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। जनता

का आभार जताते हुए कहा कि उनके समर्थन से ही वे जेल से बाहर आए हैं और अब भाजपा को

हराने के लिए जनता की ताकत ही काम आएगी। इस दौरान कई प्रमुख स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना